Thursday , January 9 2025

गोविंद मोहन ने केंद्रीय गृह सचिव का पदभार संभाला..

गोविंद मोहन ने केंद्रीय गृह सचिव का पदभार संभाला..

नई दिल्ली, 23 अगस्त । भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह सचिव का पदभार संभाला।

अजय कुमार भल्ला के सेवानिवृत्त होने के बाद मोहन ने यह पद संभाला है।

सिक्किम कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी मोहन इससे पहले केंद्रीय संस्कृति सचिव के पद पर कार्यरत थे। पिछले सप्ताह उन्हें केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था।

मोहन ने काशी हिन्दू विश्‍वविद्यालय से बी.टेक और आईआईएम (अहमदाबाद) से पीजी डिप्लोमा किया है। उनके पास सिक्किम और केंद्र सरकार दोनों में विभिन्न पदों पर काम करने का अनुभव है।

मोहन इससे पहले भी गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कई प्रमुख प्रभागों में काम कर चुके हैं।

केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में मोहन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के दो प्रमुख कार्यक्रमों ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और ‘हर घर तिरंगा आंदोलन’ की सफलतापूर्वक शुरुआत की थी।

सियासी मियार की रीपोर्ट