द ब्राउनप्रिंट’ के लिए आयरा स्टार से हाथ मिलाया एपी ढिल्लों ने…

मुंबई, 26 अगस्त । भारतीय-कनाडाई पंजाबी गायक एपी ढिल्लों ने ‘द ब्राउनप्रिंट’ के लिए नाइजीरियाई गायक और गीतकार आयरा स्टार से हाथ मिलाया है। गायक एपी ढिल्लों जल्द ही गायक और गीतकार आयरा स्टार के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। ढिल्लों ने रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- ‘‘मेरे लिए एक नया चैप्टर और हम सभी के लिए एक नए युग का आगाज। ‘द ब्राउनप्रिंट’ 30 अगस्त को रिलीज होगा।” इसके अलावा उन्होंने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पंजाबी समुदाय की ताकत और गौरव की कहानी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर आयरा स्टार के साथ एक फोटो भी शेयर की है। ढिल्लों ने “बोरा बोरा” नाम के इस ट्रैक के लिए पंजाबी और अफ्रोबीट्स ब्लेंड किया गया है। इस ट्रैक में विभिन्न शैलियों, समुदाय और संस्कृति को दिखाया जाएगा। दरअसल, भारतीय-कनाडाई पंजाबी गायक एपी ढिल्लों ने साल 2019 में अपना पहला गाना फरार और टॉप बॉय रिलीज किया था। इसमें गुरिंदर गिल और शिंदा कहलों उनके साथ नजर आए थे। इस ट्रैक को दुनियाभर में पसंद किया गया। इसके बाद उनका डेडली गाना आया, जिसे भी दर्शकों को खूब प्यार मिला और यूके एशियाई चार्ट लिस्ट में वे 11वें स्थान पर पहुंच गया। इसके अलावा यह यूके पंजाबी चार्ट में टॉप पांच में से एक था। ढिल्लों ड्रॉपटॉप, मझैल और एक्सक्यूज में दिखाई दिए। उनके एक्सक्यूज गाने को यूके एशियन में नंबर 3 पर जगह मिली, जबकि यूके पंजाबी चार्ट की लिस्ट में ये गाना टॉप पर था। साल 2021 में एपी ढिल्लों और उनकी टीम भारत आई थी और उन्होंने ओवर द टॉप- द टेकओवर टूर नाम से लाइव कॉन्सर्ट किया, जिसका आयोजन भारत के 6 प्रमुख शहरों में हुआ।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal