सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में भाग नहीं लेंगी सोमी अली, बोलीं यह अफवाह है..

मुंबई, 26 अगस्त । टीवी पर सबसे अधिक दिनों तक चलने वाले चर्चित शो ‘बिग बॉस 18’ में पूर्व अभिनेत्री सोमी अली भाग नहीं लेंगी। उन्होंने शो में शामिल होने वाले सवाल पर कहा कि यह सिर्फ अफवाह है और शो की रेटिंग बढ़ाने की एक रणनीति है। दरअसल, मीडिया रिर्पोट्स में कहा जा रहा है कि पूर्व अभिनेत्री- मॉडल सोमी अली इस सीजन बिग बॉस में बतौर प्रतिभागी शामिल होंगी। निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस’ को एक दशक से हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते आए हैं। सोमी अली ने उन अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है कि शो के मेकर्स ने सोमी अली से संपर्क किया।
सोमी ने कहा कि मैं बिग बॉस शो का हिस्सा नहीं बन सकती हूं, क्योंकि इसकी शूटिंग अवधि बहुत लंबी है। मैं शो के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ यह कहती हूं कि मैंने इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है। हां मैंने सुना है कि यह स्क्रिप्टेड है और मैं इसमें प्रतिभागी बनने जा रही थी, जिसके बारे में मैंने शो के किसी भी शख्स से कभी भी बात नहीं की। मुझे प्रतियोगी के रूप में बुलाया जाता है तब भी मैं नहीं जाऊंगी। सच कहूं तो यह सब चीजें रेटिंग बढ़ाने की रणनीति है, जो नेटवर्क अक्सर करते हैं।
उन्होंने कहा, मेरा किसी भी स्क्रिप्टेड रियलिटी शो में भाग लेने का कोई इरादा नहीं है। बता दें कि सलमान खान और सोमी अली एक दूसरे को एक जमाने में डेट कर चुके हैं। कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता करीब 6 साल तक चला। हालांकि, सलमान की जिंदगी में ऐश्वर्या की एंट्री के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। सोमी अली ने अपने छोटे से हिन्दी फिल्मी करियर में करीब 10 फिल्मों में अभिनय किया। खास बात यह रही कि सभी फिल्मों में उन्हें लीड रोल के तौर पर साइन किया गया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal