शिल्पी राज का रोमांटिक भोजपुरी गाना बोले ले हस के रिलीज..

मुंबई, 27 अगस्त । भोजपुरी संगीत की मशहूर गायिका शिल्पी राज का नया रोमांटिक गाना बोले ले हस के जेएमएफ भोजपुरी के बैनर तले रिलीज हो गया है।
बोले ले हस के गाना को शिल्पी राज ने गाया है जबकि इसमें साहिल झा एवं मुस्कान सिंह ने अभिनय किया है।गाना बोले ले हस के को लेकर शिल्पी राज ने कहा, यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि इसमें प्यार और भावनाओं की गहराई को संगीत के माध्यम से व्यक्त करने का मौका मिला है। मैं अपने फैंस से उम्मीद करती हूं कि वे इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना उन्होंने मेरे पिछले गानों को दिया है।
इस गाने के लिरिक्स धनंजय कुमार (डी के दीवाना) ने लिखे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा ने इस गाने को संगीतबद्ध किया है।वीडियो का निर्देशन नितेश सिंह ने किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal