Friday , September 20 2024

जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को 400 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का मिला ठेका..

जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को 400 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का मिला ठेका..

नई दिल्ली, 29 अगस्त । जेएसडब्ल्यू एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) से 400 मेगावाट की अतिरिक्त पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी के बयान के अनुसार, इसके साथ ही तीसरे चरण (एमएसईडीसीएल के) के तहत जेएसडब्ल्यू नियो को आवंटित संचयी क्षमता 600 मेगावाट हो गई। बयान में कहा गया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी (कंपनी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को एमएसईडीसीएल से ‘ग्रीनशू’ विकल्प के तहत अतिरिक्त 400 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड पावर परियोजना के लिए एमएसईडीसीएल के तीसरे चरण का ठेका मिला हे। हालांकि, कंपनी ने ठेके के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट