स्त्री 2 की सुपर सफलता से बेहद खुश हैं श्रद्धा कपूर…

मुंबई, 31 अगस्त । बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म स्त्री 2 की सुपर सफलता से बेहद खुश है।
फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहरा दिया है।
फिल्म स्त्री 2, भारतीय बाजार में नेट 441 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है। फिल्म स्त्री 2 भारत की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसने इतनी शानदार कमाई की है।
श्रद्धा कपूर ने फिल्म स्त्री 2 की सुपर सफलता पर खुशी जताते हुए इसके मेकर्स को शुक्रिया कहा है। श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर निर्देशक अमर कौशिक और निर्माता दिनेश विजन की छह साल पुरानी तस्वीरें साझा कर उन्हें स्त्री फ्रेंचाइजी में शामिल करने के लिए धन्यवाद दिया है। श्रद्धा कपूर ने लिखा, छह साल पुरानी तस्वीरें, पहली स्त्रीके दौरान हमारे सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर निर्माता और निर्देशक के साथ…दीनू और अमर मुझे अपने कमाल, बेमिसाल और लाजवाब पिक्चरों में शामिल करने के लिए धन्यवाद।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal