मुंबई: व्यावसायिक इमारत में लगी भीषण आग बुझाने के प्रयास जारी…

मुंबई, 07 सितंबर। मुंबई की एक व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार सुबह लगी आग बुझाने का अभियान कई घंटों से जारी है। नगर निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि लोअर परेल इलाके के कमला मिल्स परिसर में स्थित टाइम्स टॉवर इमारत में सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
प्राधिकारियों ने शुरू में कहा था कि यह व्यावसायिक इमारत सात मंजिला है लेकिन बाद में उन्होंने इसे 14 मंजिला इमारत बताया।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह आग इमारत के पीछे की ओर तीसरी और सातवीं मंजिलों के बीच ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ तक सीमित है।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए व्यावसायिक इमारत में प्रवेश करने और दरवाजे पर लगे ताले तोड़ने के लिए ‘‘छेनी और हथौड़े’’ का इस्तेमाल किया।
एक अधिकारी ने पहले बताया था कि आठ दमकल गाड़ियों एवं अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया है।
कमला मिल्स परिसर में आग लगने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। यह पार्कसाइड आवासीय भवन के बगल में स्थित है।
पार्कसाइड के निवासियों ने कहा कि अपने घरों के पास आग और धुएं का गुबार उठते देखना ‘‘भयावह अनुभव’’ था।
निवासियों ने कहा कि सोसाइटी के सुरक्षा कर्मचारियों ने अग्निशमन कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही इमारत के अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश की।
एक निवासी ने कहा कि दमकल विभाग की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमारी आपात टीम ने आग बुझाने की कोशिश की।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal