स्टालिन ने मछुआरों की रिहाई के लिए जयशंकर से की अपील…

चेन्नई, 08 जनवरी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को श्रीलंका द्वारा हिरासत में लिए गए 56 मछुआरों तथा उनकी 75 नावों मुक्त कराने के लिए राजनयिक स्तर पर कदम उठाने हेतु विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अपील की है। श्री स्टालिन ने डॉ. जयशंकर को लिखे पत्र में 12 मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए उन्हें (डॉ. जयशंकर) को धन्यवाद देते हुए कहा है कि 13 जनवरी को होने वाले पोंगल महोत्सव के मद्देनजर 56 मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित कराने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए, ताकि ये मछुआरे अपने परिजनों के साथ त्योहार मना सकें। उन्होंने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि उपयुक्त राजनयिक माध्यम से श्रीलंकाई सरकार पर दबाव बनाए और मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करें।” तमिलनाडु से 12 मछुआरों की रिहाई सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्री स्टालिन ने कहा कि श्रीलंका में अभी भी राज्य के 56 मछुआरे फंसे हुए हैं और 19 तथा 20 दिसंबर 2021 से जेलों में बंद है। उन्होंने कहा, “अनुरोध है कि मछुआरों की रिहाई और उन्हें सुरक्षित तरीके से भारत लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal