Saturday , December 28 2024

ओमिक्रॉन के बीच, इजरायल के लाखों लोग होंगे कोरोना से संक्रमित: पीएम…

ओमिक्रॉन के बीच, इजरायल के लाखों लोग होंगे कोरोना से संक्रमित: पीएम…

यरुशलम, 10 जनवरी। इजरायल में मौजूदा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण 20 लाख से 40 लाख इजरायलियों के संक्रमित होने का खतरा है। ये चेतावनी इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर बेनेट के बयान के हवाले से कहा, कैबिनेट की बैठक में पेश की गई जानकारी से संकेत मिलता है कि इजरायल में मौजूदा लहर में कुल मिलाकर 20 लाख से 40 लाख नागरिक संक्रमित होंगे।

सरकार के जटिल और बार-बार बदलते प्रतिबंधों की व्यापक सार्वजनिक आलोचना को संबोधित करते हुए, बेनेट ने समझाया कि ओमिक्रॉन एक हद तक खतरनाक है जिसे हम नहीं जानते हैं। ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने के बीच नए प्रतिबंधों लगाए जाएंगे।

बेनेट ने टीकाकरण को बढ़ावा देते हुए अर्थव्यवस्था को खुला रखने पर आधारित नीति का नेतृत्व किया है।

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, 94.5 लाख की आबादी वाले इजरायल में कोरोना मामलों की कुल संख्या रविवार को 15 लाख को पार कर गई।

सियासी मियार की रिपोर्ट