बिग बॉस 15 में भाई ने लगाई तेजस्वी प्रकाश की क्लास, कहा ‘जिस थाली में खाया…

मुंबई, 15 जनवरी । कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 इन दिनों काफी चर्चा में है। उमर रियाज के शो से बाहर होने के बाद फैंस अब यह जानने के लिए एक्साइटेड है कि शो में अब आगे क्या होगा। वहीं अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान शो की स्ट्रांग फीमेल कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश की क्लास लगाते नजर आएंगे। शो के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान तेजस्वी से कहते है -तेजस्वी आपका एक ही दुखड़ा क्यों होता है? ये पूरी दुनिया आपके खिलाफ है। आपको तो करण की भी कद्र नहीं है। सलमान यहीं नहीं रुकते वह आगे कहते हैं कि तेजस्वी इस चैनल को कोस रही हैं, जिससे पता चलता है कि वह अनफैथफुल हैं। उन्होंने कहा, ‘जिस थाली में खाया जा रहा है, उसमें कोई छेद करता है?’
शो के इस लेटेस्ट प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि शो का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। वहीं इस बाद शो के वीकेंड का वार में गौहर खान भी घर के अंदर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। वह एक टास्क करेगी जिसमें प्रतियोगियों को रैंकिंग के अनुसार पोडियम पर खड़ा किया जाएगा। इस दौरान शो की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश और निशांत के बीच झगड़ा हो जायेगा। कुल मिलकर शो का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होगा।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal