Saturday , December 28 2024

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने साझा किया चैलेंज वीडियो, कहा- ‘ये तो टीजर है.’…

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने साझा किया चैलेंज वीडियो, कहा- ‘ये तो टीजर है.’…

मुंबई, 31 जनवरी । फिल्म अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बधाई दो को लेकर चर्चा में है। कॉमेडी फैमिली ड्रामा से भरपूर यह फिल्म इस साल 11 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था । अब रविवार को राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर कपल चैलेंज के कुछ सवाल का जवाब देते हुए एक दूसरे गेंदे के फूल मारते दिख रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर राजकुमार राव ने कैप्शन लिखा-‘ कपल चैलेंज में ये हाल है तो फिल्म में आप सोच ही सकते हैं क्या हुआ होगा। ये तो बस टीजर है..। वहीं इस वीडियो पर भूमि पेडनेकर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, और सच में आपके राजकुमार राव विजेता हैं।

भूमि पेडनेकर ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस कपल चैलेंज का वीडियो साझा किया है। बधाई दो में राजकुमार पुलिस अधिकारी शार्दूल और भूमि पीटी टीचर सुमन के किरदार में है। फिल्म की पटकथा ‘लैवेंडर विवाह’ पर आधारित है।

फिल्म ‘बधाई दो’ साल 2018 में आई आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ की अगली कड़ी है। ‘बधाई दो’ में अभिनेता राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर के अलावा सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे. शशि भूषण जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित फिल्म ‘बधाई दो’ जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट