नए साल पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु, महाकुंभ जैसे इंतजाम, मैदागिन-गोदौलिया मार्ग नो ह्वीकल जोन

वाराणसी, 31 दिसंबर। नए साल के आगमन को लेकर काशी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सख्त किया गया है। 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने मैदागिन–गोदौलिया मार्ग को पूर्णतः नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। इस क्षेत्र में महाकुंभ जैसी व्यापक व्यवस्था लागू की गई है, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नए साल की पूर्व संध्या पर काशी में लाखों श्रद्धालुओं और सैलानियों के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए मैदागिन क्षेत्र में विशेष सुरक्षा योजना लागू की गई है। इस दौरान करीब 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात रहेंगे और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
मैदागिन से गोदौलिया के बीच पूरे मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार के निजी या सार्वजनिक वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। इससे पैदल आवागमन को सुचारु और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।
यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। गोदौलिया, गिरजाघर और दशाश्वमेध की ओर जाने वाले वाहनों को निर्धारित डायवर्जन के माध्यम से भेजा जाएगा। पुलिस द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal