Wednesday , December 31 2025

साल के आखिरी दिन सोने-चांदी में तेज गिरावट

साल के आखिरी दिन सोने-चांदी में तेज गिरावट

नई ‎दिल्ली, 31 दिसंबर। साल के आखिरी दिन बुधवार 31 दिसंबर को कीमती धातुओं के बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ऑलटाइम हाई स्तर छूने के बाद सोना और चांदी दोनों में तेज गिरावट दर्ज की गई। घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी दोनों धातुओं के भाव कमजोर रहे, जिससे निवेशकों की नजरें बाजार की आगे की चाल पर टिक गई हैं। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 1,35,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वहीं चांदी में इससे भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। चांदी का भाव 4.13 फीसदी टूटकर 2,40,650 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

जानकारों के मुताबिक, रिकॉर्ड स्तरों के बाद मुनाफावसूली और साल के अंत में पोजिशन क्लोजिंग के कारण कीमतों पर दबाव बढ़ा। इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,000 रुपये उछलकर 2.41 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि, सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 2,800 रुपये टूटकर 1,39,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया, जबकि सोमवार को यह 1,41,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बाजार के ‎‎विशेषज्ञों के अनुसार निकट भविष्य में भले ही चांदी में उतार-चढ़ाव बना रहे, लेकिन दीर्घकाल में इसे मजबूत औद्योगिक मांग से समर्थन मिल सकता है। खासकर सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ती मांग और आपूर्ति से जुड़ी संरचनात्मक चुनौतियां चांदी की कीमतों के लिए सहायक साबित हो सकती हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट