जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत…

ग्वालपाड़ा (असम), । ग्वालपाड़ा के लालाबाड़ी से श्री सूर्य पहाड़ तक जाने वाली रास्ते में जंगली हाथी द्वारा एक व्यक्ति को मारे जाने का मामला सामने है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मुजीबूर रहमान (60) नामक व्यक्ति को हाथी ने कुचल कर मार डाला।
मृत व्यक्ति भाटीपाड़ा गांव का रहने वाला बताया गया है। यह घटना रविवार की रात को घटी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इलाके में जंगली हाथी द्वारा जमकर उपद्रव मचाया जाने और इंसानों की मौत होने के बाद भी वन विभाग की टीम कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
पिछले तीन दिनों के अंदर जंगली हाथी के हमले में दो लोगों को मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने जंगली हाथी के आतंक से जल्द से जल्द निजात दिलाने को लेकर वन विभाग से गुहार लगाई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal