नीट पीजी की परीक्षा 21 मई को…

नई दिल्ली, 05 फरवरी । राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी) अब 21 मई, 2022 को होगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने शनिवार को परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की।
नीट पीजी 2022 की परीक्षा पहले 12 मार्च को होनी थी। अब यह परीक्षा 21 मई की सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
नए परीक्षा कार्यक्रम के तहत नीट पीजी आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च है जबकि पहले समय सीमा 4 फरवरी थी। आवेदन में संपादन 29 मार्च से 7 अप्रैल तक किया जा सकेगा और फोटो को सुधारने के लिए अंतिम संपादन विंडो 26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को छात्रों की समस्या को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी की परीक्षा को 6-8 हफ्तों के लिए स्थगित कर दिया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal