Tuesday , December 31 2024

यूपी का चुनावी घमासान : मोदी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- पहले की सरकारें सिर्फ परिवार के बारे में सोचती थीं

यूपी का चुनावी घमासान : मोदी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- पहले की सरकारें सिर्फ परिवार के बारे में सोचती थीं

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 10 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है और पहले की सरकारें परिवार से परे देख या सोच नहीं सकती थी। प्रतिद्वंद्वियों पर हमला करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में वंशवादी दल सत्ता में होते तो टीके सड़कों पर बेचे जाते। मोदी ने सहारनपुर में एक रैली में कहा, लोगों ने यूपी को विकसित करने वालों को वोट देने का फैसला किया है। जो यूपी को दंगा मुक्त रखते हैं, जो हमारी मां और बेटियों को डर से मुक्त रखते हैं, जो अपराधियों को जेल में रखते हैं, लोग उन्हें वोट देंगे। मोदी ने समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए उन्हें घोर परिवारवादी लोग करार दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और उनके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी पर भी बिना नाम लिए आरोप लगाए। पीएम मोदी ने कहा, पहले की सरकारों के पास परिवारवाद (भाई-भतीजावाद) के कारण कोई दृष्टि नहीं थी। वे परिवार से परे नहीं देख सकते थे या सोच सकते थे। उन्होंने आपकी चिंता नहीं की, लेकिन केवल माफियाओं के माध्यम से सब कुछ चलाया। हम स्थायी समाधान लाते हैं और चाहते हैं कि प्रत्येक नागरिक स्वयं सम्मान के साथ रहे।