कासगंज में सपा जिलाध्यक्ष सहित 23 पर अभियोग दर्ज, तीन गिरफ्तार…

–जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दर्ज कराई रिपोर्ट…
कासगंज, 13 फरवरी। चैनल डिबेट के दौरान सपा-भाजपा कार्यकर्ता में हुई भिड़ंत के मामले में सपा जिलाध्यक्ष सहित 23 नामजद कार्यकर्ताओं पर अभियोग पंजीकृत हुआ है।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
शनिवार की देर शाम शहर के 12 पत्थर मैदान पर एक चैनल की डिबेट के दौरान सपा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप के पति वासुदेव उर्फ बॉबी कश्यप ने तहरीर देकर सदर कोतवाली में सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद देवेंद्र सिंह यादव, राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी, अभिषेक यादव गौरी, माधव यादव उर्फ गोपी, अभय यादव, अनुज यादव बृजेश यादव पहलवान, बीके राजपूत, अंशुमान यादव, अखिलेश यादव, सौरभ यादव, सतपाल एलआईयू, यादवेंद्र यादव, सुशील यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अविनाश लोधी, निशांत चौधरी, ओमकार, प्रमोद यादव, अमर सिंह, आरेंद्र सिंह, कैलाश यादव, पुष्पेंद्र यादव, स्वदेश यादव को नामजद किया गया है। जबकि 150 अज्ञात लोग बताए गए हैं।
आरोप लगाया गया है कि डिबेट के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सुनियोजित ढंग से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर जानलेवा हमला बोला। जिसके चलते कई लोग चोटिल हुए और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस मामले को लेकर एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया है कि 23 नामजद एवं डेढ़ सौ अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है। जिनमें से तीन की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है। चार टीमें लगातार सक्रिय हैं। जो दबिशें देकर आरोपितों की तलाश कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal