उप्र के मुजफ्फरनगर में स्कूल की दो बसों में टक्कर, छह घायल..
मुजफ्फरनगर, 17 फरवरी । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को दो स्कूल बसों में टक्कर हो गई जिससे चार बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों में बसों के चालक भी शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि आज सुबह बुढ़ाना मोड़ पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और रवीन्द्रनाथ टैगोर स्कूल की बसें टकरा गईं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जाती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जिला अस्पताल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
उप्र : दीवार गिरने से नीचे दबे युवक की मौत
अमेठी, 17 फरवरी (वेब वार्ता)। अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के पचेहरी गांव मे दीवार गिरने से उसके नीचे दबे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक, पचेहरी गांव मे तिलक समारोह में खाना बनाने के बाद उदल (30) खाना खाकर जब सो गया तभी बुधवार रात में अचानक कच्ची दीवार गिर गयी जिसके नीचे दब कर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में दो अन्य लोगों को मामूली रूप से चोट आयी है।
उदल मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर सेंवई गांव का रहने वाला था।
गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक अजीत विद्यार्थी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट