आंध्र प्रदेश सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए 2.56 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया….
अमरावती (आंध्र प्रदेश), 11 मार्च । आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 2.56 लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावित व्यय और 17,036 करोड़ रुपये के अनुमानित राजस्व घाटे के साथ वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया।
वित्त मंत्री बुगना राजेंद्रनाथ ने बजट तो महत्वाकांक्षी पेश किया लेकिन राज्य सरकार 2021-22 के अपने व्यय अनुमानों से करीब 55,182 करोड़ रुपये पीछे रह गई। सरकार की मंशा 55,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की है उसके बावजूद 2022-23 में उसका राजकोषीय घाटा 48,724 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। राज्य का कुल सार्वजनिक ऋण 2022-23 में बढ़कर 4,39,394.35 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो 2021-22 के 3,90,670 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से अधिक है।
सियासी मियार की रिपोर्ट