नए साल 2026 की सकारात्मक शुरुआत, बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार
-सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 85,255 एवं निफ्टी 85,400 के स्तर पर

मुंबई, 01 जनवरी। नए साल 2026 के पहले कारोबारी दिन गुरुवार 1 जनवरी 2026 को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के बावजूद नए साल के मौके पर निवेशकों की खरीदारी के चलते घरेलू बाजार हरे निशान में खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 85,255 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में इसमें और मजबूती देखने को मिली। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 185.77 अंक की बढ़त के साथ 85,406.37 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी हल्की तेजी के साथ 26,173 अंक पर खुला और सुबह 9:42 बजे यह 44.85 अंक की बढ़त के साथ 26,174.45 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एशिया के अधिकांश प्रमुख शेयर बाजार नए साल के अवसर पर गुरुवार को बंद रहे। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट पर पिछले कारोबारी सत्र में दबाव देखने को मिला। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 0.74 प्रतिशत और 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, गिरावट के बावजूद इन दोनों इंडेक्स ने लगातार तीसरे साल दोहरे अंकों की वार्षिक बढ़त दर्ज की, जो 2021 के बाद उनकी सबसे लंबी तेजी की श्रृंखला है। साल 2025 का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए मजबूत और सकारात्मक रहा। उतार-चढ़ाव भरे साल के बावजूद बाजार ने हरे निशान के साथ विदाई ली। निफ्टी ने लगातार 10वें साल वार्षिक बढ़त दर्ज कर नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि सेंसेक्स ने भी अपनी मजबूती बरकरार रखी। पूरे साल 2025 में सेंसेक्स 7,081.59 अंक यानी करीब 9 प्रतिशत चढ़ा, जबकि निफ्टी में 2,484.8 अंक की बढ़त दर्ज की गई।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal