Friday , January 3 2025

पशुपालकों और मछुआरों के लिए भी उपलब्ध है किसान क्रेडिट कार्ट..

पशुपालकों और मछुआरों के लिए भी उपलब्ध है किसान क्रेडिट कार्ट..

नई दिल्ली, 22 मार्च। सरकार ने कहा है कि जिस तरह से किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड -केसीसी उपलब्ध है उसी तरह से मछुआरों और पशुपालकों के लिए भी के सी सी की सुविधा सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई है।

पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि केसीसी की सुविधा मछली पालकों और पशु पालक किसानों के लिए भी है और इस काम से जुड़े सभी लोगों को इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दूध पावडर बनाने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने सभी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्र में इसकी जानकारी देकर लोगों को यह सुविधा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सुविधा को छोटे किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तैयार किया गया है इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिले इसके लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है और जन प्रतिनिधि इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट