दलित महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपित फरार..

राजगढ़, 03 अप्रैल। जिले के पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्तारिया स्थित खेत में नयापुरा थाना बोड़ा की रहने वाली दलित महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। थाना प्रभारी डीपी लोहिया के अनुसार ग्राम नयापुरा थाना बोड़ा निवासी महिला ने बताया कि 16 मार्च को दुल्तारिया गांव के विष्णु राजपूत ने घीसालाल राजपूत के खेत पर फसल कटाई का बहाना लेकर बुलाया, जहां उसने जबरन गलत काम किया, साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 366, 376, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal