Monday , December 30 2024

स्कूल कर्मचारी वेतन संकट से रहे जूझ…

स्कूल कर्मचारी वेतन संकट से रहे जूझ…

नई दिल्ली, 03 अप्रैल। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के कर्मचारी वेतन संकट से जूझ रहे हैं। कोरोना काल में यह समस्या ज्यादा बढ़ी है। स्कूल प्रबंध समिति द्वारा वेतन का अंशदान जमा नहीं करा पाने की वजह से वेतन लंबित है। चांदनी चौक स्थित एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में कार्यरत कर्मचारी ललित कुमार ने बताया कि दिवाली से पहले वेतन का भुगतान किया गया था। उसके बाद से नहीं मिला है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक को शिकायत भी भेजी है।

दिल्ली अध्यापक परिषद (सहायता प्राप्त निकाय) के अध्यक्ष डॉ. शरद शर्मा ने बताया कि नियमों के तहत सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों की प्रबंध समिति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्मचारियों का प्रति माह पांच प्रतिशत वेतन का अंश समय पर जमा कराए। लेकिन समितियों के समय पर जमा न कराने की वजह से कर्मचारियों का वेतन प्रभावित हो रहा है। इस कारण सरकार की ओर से जो 95 प्रतिशत वेतन का अंश दिया जाता है वह भी कर्मचारियों को नहीं मिल पाता है। शिक्षा निदेशालय से अनुरोध है कि वह ऐसा नियम बनाए, जिससे जो स्कूल प्रबंधन समिति समय पर वेतन के अंशदान का भुगतान नहीं करते हैं उनको दो महीने बाद निदेशालय सख्त कार्रवाई कर अपने अधीन में लें।

सियासी मियार की रिपोर्ट