Friday , December 26 2025

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में साफ आसमान के साथ मौसम शुष्क रहेगा…

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में साफ आसमान के साथ मौसम शुष्क रहेगा…

श्रीनगर, 05 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मंगलवार को मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में साफ आसमान के साथ शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में साफ आसमान के साथ मौसम शुष्क रहने की संभावना है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 9.3, पहलगाम में 3.4 और गुलमर्ग में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के द्रास कस्बे में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.9, लेह में 3.1 और कारगिल में 1.8 रहा। जम्मू में न्यूनतम तापमान 19.7, कटरा में 18.6, बटोटे में 12.8, बनिहाल में 9.0 और भद्रवाह में 9.9 दर्ज किया गया।

सियासी मियार की रिपोर्ट