Monday , November 18 2024

भोपाल में मतदान के बीच दिग्विजय का मंत्री सारंग पर कांग्रेस एजेंटों को धमकाने का आरोप..

भोपाल में मतदान के बीच दिग्विजय का मंत्री सारंग पर कांग्रेस एजेंटों को धमकाने का आरोप..

भोपाल, 06 जुलाई। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज नगरनिगम के लिए मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्थानीय विधायक और मंत्री विश्वास सारंग पर कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों को धमकाने का आरोप लगाया है।

श्री सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि भोपाल नगर निगम चुनाव में वोट डाले जाने के बीच मंत्री विश्वास सारंग स्थानीय छोला क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों को डरा-धमका रहे हैं।

श्री सिंह ने कहा कि दो दिन पहले उस क्षेत्र के थाने में पदस्थ किए गए थाना प्रभारी मंत्री के साथ घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला पीठासीन अधिकारी ने क्या मंत्री श्री सारंग को खुली छूट दी हुई है?

इसी क्रम में श्री सिंह ने पुलिस आयुक्त को संबोधित करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने उस थाने पर नए टीआई का स्थानांतरण इसीलिए किया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट