पायल रोहतगी ने साझा की प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीर, नजर आया कपल का रोमांटिक अंदाज..

मुंबई, 08 जुलाई । अभिनेत्री पायल रोहतगी जल्द ही अपने सोलमेट संग्राम सिंह की दुल्हनिया बनने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों 9 जुलाई को आगरा में सात फेरे लेंगे। वहीं शादी से ठीक एक दिन पहले कपल ने प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्री वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें पायल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की हैं। तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए पायल ने लिखा- ‘हमारी जिंदगी के खूबसूरत सफर की शुरुआत होने जा रही है। आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है।’ फैंस एवं सेलिब्रिटी पायल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं और प्रतिक्रिया देते हुए दोनों को बधाई भी दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पायल और संग्राम की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और आज दोनों की संगीत सेरेमनी है। गौरतलब है कि पेशे से रेसलर संग्राम सिंह और अभिनेत्री पायल रोहतगी एक -दूसरे को 12 साल से डेट कर रहे हैं और अब दोनों अपने रिश्ते को मंजिल देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal