Thursday , December 26 2024

महाधिवक्ता भवन में आग लगने की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान..

महाधिवक्ता भवन में आग लगने की घटना का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान..

लखनऊ, 17 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाधिवक्ता भवन में आग लगने की घटना का संज्ञान लेते हुए बचाव एवं राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना पर गंभीर रुख अपनाते हुए आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रयागराज प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक (नगर), अपर जिलाधिकारी (नगर), मुख्य अग्निशमन अधिकारी, एडिशनल एलआर राधेमोहन श्रीवास्तव तथा उपनिदेशक विद्युत सुरक्षा की एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आग लगने के कारणों के संबंध में आज शाम तक रिपोर्ट देगी, जिससे जिम्मेदारी निर्धारित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके।

सियासी मियार की रिपोर्ट