Monday , November 11 2024

बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत घटी..

बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई में पांच प्रतिशत घटी..

मुंबई, 01 अगस्त । बजाज ऑटो ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2022 में उसके दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 3,15,054 इकाई रह गई।

पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने पिछले साल जुलाई में कुल 3,30,569 दोपहिया वाहन बेचे थे।

हालांकि, इस दौरान घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 1,64,384 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 1,56,232 इकाई थी।

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 14 प्रतिशत घटकर 1,50,670 इकाई रह गया।

सियासी मियार की रिपोर्ट