Wednesday , November 20 2024

आम आदमी के लिए 10 फ्री एंड्रायड एप्लीाकेशन..

आम आदमी के लिए 10 फ्री एंड्रायड एप्लीाकेशन..

आम आदमी यानी मिडिल क्ला स में रहने वाले वे लोग जिन पर महंगाई की सबसे ज्या दा मार पडती है अभी हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ के रेट बढ़ाए थे जिससे उपभोक्तााओं की जेब में थोड़ा भार और बड़ गया। लेकिन आम आदमी का मतलब ये नहीं बाजार में कम कीमत में कोई चीज उपलब्धर नहीं अब तो कई लो कॉस्टड एंड्रायड फोन बाजार में आ चुकें है इसके साथ ही गूगल प्ले पर कई ऐसी एप्ली्केशने भी उपलब्धख हैं जो आपके रोजमर्रा के कामों को और आसान बना सकती हैं।

जैसे गैस वाला जिसकी मदद से आप अपनी रसाई गैस बुक कर सकते हैं, हिंदू कलैडर जिसमें सभी हिंदू त्यौहारों की लिस्टे दी गई है। मेक माइ ट्रिप एंड्रायड एप्लीहकेशन की मदद से आप कहीं भी ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं। अगर आप अपने घर के बजट का हिसाब किताब नहीं रख पा रहे तो फांइनेंशियल कैलेंडर की मदद से आप बजट मैनेज कर सकते हैं।

-डॉ वेब एंटी वायरस

-फनी जोक्सा

-आईसीआईसीआई मोबाइल

-फायनेंशियल कैलकुलेटर

-इंडियन रेल इंफो

-मेक मॉय ट्रिप

-हिंदू कैलेंडर

-मोबाइल नंबर ट्रैकर

-गैस वाला एचपी गैस

-मोबिविक

सियासी मीयार की रिपोर्ट