सीएम योगी ने 73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 का किया उद्घाटन…

लखनऊ, 09 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पीएसी मुख्यालय महानगर में 73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस आयोजन में देश भर के राज्यों की पुलिस टीमें व केंद्रीय सुरक्षा बल भी सहभागिता कर रहे हैं। प्राचीन काल से भारत की परंपरा में खेलकूद गतिविधियों को स्थान दिया गया है, धर्म के जितने माध्यम है वह स्वस्थ शरीर से ही हो सकते है,स्वस्थ शरीर ही समर्थ समाज,सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। खेलो इंडिया खेलो या फिट इंडिया मूवमेंट, या सांसद खेल प्रतियोगिता, आज प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना से चल रही है। इसी समय चल रही पैराओलंपिक में भी भारत ने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खेल हमको जीवन के उतार चढ़ाव हर मोड़ पर जीने का सामर्थ्य देता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal