प्रीतिका ग्रुप का अगले तीन वर्ष में 950 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य..

नई दिल्ली, 10 सितंबर इंजीनियरिंग व मोटर वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी प्रीतिका ग्रुप ने 650 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर अगले तीन साल में 950 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, यह विकास योजना इंजीनियरिंग और मोटर वाहन कलपुर्जा उद्योग में बढ़ती मांग से प्रेरित है।
प्रीतिका इंजीनियरिंग कम्पोनेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरप्रीत एस. निब्बर ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अगले तीन वर्षों में सात से 10 प्रतिशत कर पश्चात आय (पीएटी) मुनाफे के साथ करीब 900 से 950 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करना है।’’ उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में मजबूत प्रदर्शन और वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत शुरुआत के आधार पर कंपनी का लक्ष्य इंजीनियरिंग और मोटर वाहन कलपुर्जा उद्योग में बढ़ती मांग को भुनाना है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal