अरुणाचल में दो साल में 12,500 मेगावाट की पनबिजली इकाइयां शुरू होंगी: उप मुख्यमंत्री…

ईटानगर, 12 सितंबर । अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौना मेन ने कहा कि राज्य में 12,500 मेगावाट की संयुक्त स्थापित क्षमता वाली पनबिजली परियोजनाएं अगले दो वर्षों में शुरू हो जाएंगी। बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
लोअर दिबांग घाटी जिले के रोइंग में सोलुंग महोत्सव समारोह में मंगलवार को उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का काम एनएचपीसी, एनईईपीसीओ, टीएचडीसी और एसजेवीएन सहित सीपीएसयू द्वारा किया जाएगा।
आधिकारिक विज्ञप्ति में मेन के हवाले से कहा गया, ऐसी पांच परियोजनाएं अगले साल शुरू होंगी, जबकि 2026 और 2027 में तीन-तीन परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इनसे राज्य के साथ-साथ देश की बिजली की जरूरतें पूरी होंगी और राज्य में आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।’’
उन्होंने कहा कि बड़े बांधों से राज्य को कई लाभ होंगे क्योंकि ये सभी बहुउद्देशीय परियोजनाएं हैं। इन परियोजनाओं से राज्य में पर्यटन बढ़ेगा और रोजगार सृजन भी होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal