राहुल गांधी की अपमानजनक टिप्पणी के तुरंत बाद देश में आंतरिक अशांति शुरू: अमित मालवीय...

नई दिल्ली, 13 सितंबर । अमेरिका दौरे पर गए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सिखों और चीन पर दिए बयान पर भाजपा ने नाराजगी जाहिर की है। पार्टी ने राहुल गांधी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका में एक झूठा और भ्रामक बयान दिया है।
अमित मालवीय ने चंडीगढ़ के ग्रेनेड हमले का जिक्र करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “आप क्रोनोलॉजी को समझिए: राहुल गांधी ने अमेरिका में झूठा और भ्रामक बयान दिया और कहा कि भारत में सिखों के पास स्वतंत्रता और समान अधिकार नहीं हैं। कल चंडीगढ़ में एक धमाका हुआ। सीक्वेंस से पता चलता है कि उनकी अपमानजनक टिप्पणी के तुरंत बाद देश में आंतरिक अशांति शुरू हो गई है।”
एक दिन पहले बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में स्थित एक कोठी में एक ऑटो से आए कुछ लोगों ने ग्रेनेड फेंका था, जिससे घर के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
एसएसपी कंवरदीप कौर के मुताबिक, पुलिस को शाम 5:30 बजे सूचना मिली की कोठी नंबर 575 पर कोई जलती हुई छोटी चीज फेंकी गई है। वह बहुत जोरदार आवाज के साथ फट गई। शिकायतकर्ताओं के 112 कॉल आए थे। उन्होंने बताया कि ऑटो में सवार दो लोगों ने कोठी पर ग्रेनेड फेंका था। बताया जा रहा है कि यह कोठी किसी एनआरआई की है। इस धमाके की वजह से आसपास की कोठियों के शीशे भी चटक गए थे। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।
राहुल गांधी ने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर कई ऐसे मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिसे लेकर भाजपा उन पर हमलावर है। सिखों को लेकर राहुल ने कहा था, लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं?
यही नहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने चीन की तारीफ करते हुए कहा था कि जहां एक तरफ भारत में बेरोजगारी का संकट लगातार विकट होता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ चीन और वियतनाम जैसे देशों में रोजगार के नए-नए अवसरों का सृजन हो रहा है। लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल रहे हैं, लेकिन भारत में लगातार लोग बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal