भागलपुर स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू..

भागलपुर, 15 सितंबर । पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के भागलपुर स्टेशन से आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरु हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर यहां केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री नवनीत सिंह विट्टू , सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक पवन कुमार यादव, ललन पासवान, मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में आमलोग मौजूद थे।
इस अवसर पर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री नवनीत सिंह विट्टू ने कहा कि देश में 108 से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो चुका है और इसी कड़ी में आज भागलपुर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेने जुड़ गयी हैं।उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आरंभ हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंग प्रदेश की धरती भागलपुर को एक तीव्र, आरामदायक और अत्याधुनिक यात्रा वाले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है।आज़ से भागलपुर -हावड़ा ट्रेन के चालू होने से अंग एवं सिल्क नगरी भागलपुर की व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी।इसके अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे।
उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरु होगा। भागलपुर सहित बिहार के विभिन्न हिस्सों से इस ट्रेन का परिचालन शुरु किया जाएगा, जिससे बिहार के आमलोगों को काफी सहुलियत होगी।रेल के मामले में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal