स्टालिन ने अन्नादुरई की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि..

चेन्नई, 15 सितंबर। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) अध्यक्ष एमके स्टालिन समेत पूरे राज्य ने द्रमुक के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अन्नादुरई को रविवार को उनकी 116वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री स्टालिन ने अपने कैबिनेट सहयोगियों, सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ शहर के मुख्य अन्ना सलाई पर स्थित अन्ना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उनके सुसज्जित चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने वल्लुवर कोट्टम का दौरा किया और अन्ना की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
श्री स्टालिन ने द्रमुक मुख्यालय अन्ना अरिवलयम में अन्ना को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक, द्रमुक की सहयोगी एमडीएमके सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य में अन्य जगहों पर भी विभिन्न दलों के नेताओं और पदाधिकारियों ने अन्ना को पुष्पांजलि अर्पित की।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal