दिल्ली के बापा नगर में मकान ढहा, मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका…

नई दिल्ली, 19 सितंबर । दिल्ली के मध्य क्षेत्र स्थित बापा नगर में एक मकान बुधवार सुबह ढह गया जिससे इसके मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, बापा नगर इलाके में सुबह नौ बजकर 11 मिनट पर मकान ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि इसके मलबे में मकान में रहने वाले कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के कर्मियों सहित बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और बचाव अभियान अभी जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट