एलएंडटी ने इंडियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट में 12.25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की..

नई दिल्ली, । इंजीनियरिंग व निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने इंडियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट (आईएफक्यूएम) के 1,25,00,000 शेयर खरीदे हैं। यह कंपनी में 12.25 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
कंपनी के अनुसार, यह अधिग्रहण उत्पाद व सेवा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के जरिये ब्रांड इंडिया को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने की एलएंडटी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
एलएंडटी ने बीएसई को दी सूचना में बताया, ‘‘कंपनी को इंडियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट (आईएफक्यूएम) के 1,25,00,000 शेयर आवंटित किए गए हैं, जो आईएफक्यूएम में 12.25 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।’’
कंपनी सूचना के अनुसार, यह अधिग्रहण 12.5 करोड़ रुपये में किया गया जो बृहस्पतिवार को पूरा हो गया। लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उन्न्त विनिर्माण व सेवाओं के कारोबार में है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal