Wednesday , January 15 2025

ट्रंप के साथ एक और बहस की कोशिश कर रही हूं: हैरिस….

ट्रंप के साथ एक और बहस की कोशिश कर रही हूं: हैरिस….

वाशिंगटन, 21 सितंबर। अमेरिका की उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक और बहस तय करना चाहती हैं। सुश्री हैरिस ने शुक्रवार को एक रैली के दौरान कहा, “मैं श्री ट्रंप के साथ एक और बहस की कोशिश कर रही हूं।” उल्लेखनीय है कि 10 सितंबर को एबीसी न्यूज द्वारा प्रसारित पहली बहस में श्री ट्रंप और सुश्री हैरिस के बीच टकराव हुआ। बहस देखने वालों के सीएनएन सर्वेक्षण में पाया गया कि 63 प्रतिशत लोगों ने माना कि सुश्री हैरिस ने श्री ट्रंप से बेहतर प्रदर्शन किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट