जावेद अख्तर ने शक्ति के लिए मेरे नाम की सिफारिश की थी : अनिल कपूर…

मुंबई, 02 अक्टूबर बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर का कहना है कि फ़िल्म शक्ति के लिए जावेद अख्तर ने उनके नाम सिफारिश निर्माता-निर्देशक से की थी। वर्ष 1982 में प्रदर्शित रमेश सिप्पी निर्देशित फ़िल्म शक्ति में अभिनय सम्राट दिलीप कुमार और सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फ़िल्म शक्ति 01 अक्टूबर 1982 को प्रदर्शित हुई थी। इस फ़िल्म को प्रदर्शित हुए 42 साल हो गए हैं।
फ़िल्म शक्ति में अनिल कपूर ने भी काम किया था।अनिल कपूर ने फिल्म ‘शक्ति’ के 42 साल पूरे होने खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, फिल्म शक्ति ने अपने 42 साल पूरे कर लिए हैं। इस बेहतरीन और सुपरहिट फिल्म के लिए मेरा नाम सुझाने के लिए मैं जावेद साहब का आभारी हूं। मैं एक होटल में काफी दूर रुका हुआ था। स्मिता जी ने अपना दयालुपन दिखाते हुए कहा कि मैं वहां से कमरा खाली कर पास आ जाऊं। यहां तक कि उन्होंने मुझे अपने कमरे में रहने के लिए भी कहा, जिससे मुझे परिवार जैसा महसूस हुआ। फिल्म शक्ति में दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राखी गुलजार, स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा और अमरीश पुरी ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal