रजनीकांत ने प्रधानमंत्री, राजनेताओं और प्रशंसकों को दिया धन्यवाद..

चेन्नई, 05 अक्टूबर । दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनके स्वास्थ्य की चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राजनेताओं, कलाकारों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है।
रजनीकांत 30 सितंबर को अचानक बीमार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब रजनीकांत पूरी तरह ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है। रजनीकांत के बीमार होने की खबर सुनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राजनेता, कलाकार और प्रशंसकों ने उनके जल्द ही ठीक होने की कामना की थी। रजनीकांत ने सभी को उनके स्वास्थ्य की चिंता करने के लिये धन्यवाद दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रजनीकांत ने लिखा ‘मेरे प्रिय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मेरे स्वास्थ्य के बारे में आपकी देखभाल और चिंता और व्यक्तिगत रूप से मेरी जांच करने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद।’
रजनीकांत ने अपनी अगली फिल्म ‘वेट्टैयन’ के साथी कलाकार अमिताभ बच्चन को उनकी चिंता करने के लिए व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद दिया और लिखा, ‘मेरे प्रति आपके प्यार और इतनी गर्मजोशी भरी चिंता दिखाने के लिए अमिताभ बच्चन जी को धन्यवाद, वास्तव में यह छू गया।’
रजनीकांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने राजनेताओं से लेकर फैन्स का उनके जल्द ही ठीक होने की प्रार्थनाओं का शुक्रिया कहा है। रजनीकांत ने तमिल भाषा में शेयर किए इस नोट में लिखा, ‘मैं राजनेताओं, सिनेमा के सहकर्मियों, अपने दोस्तों और शुभचिंतकों का शुक्रिया करता हूं। मीडिया के लोगों का भी दिल से धन्यवाद। साथ ही उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरी जल्द ठीक होने के लिए दुआएं की हैं। इसके साथ ही सबसे खास धन्यवाद मेरे फैन्स के लिए जिन्होंने मुझे सब कुछ दिया है।’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal