‘तनु वेड्स मनु 3’ में ट्रिपल रोल निभाएंगी कंगना रनौत..

मुंबई, 05 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्म ‘तनु वेड्स मनु 3’ में ट्रिपल रोल निभाती नजर आ सकती हैं।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी। इसकी दूसरी किस्त ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ वर्ष 2015 में प्रदर्शित हुयी।दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। दोनों फिल्म में कंगना रनौत और आर. माधन ने मुख्य भूमिका निभायी थी।अब दर्शकों को इसकी तीसरी किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
कहा जा रहा है कि ‘तनु वेड्स मनु’ की तीसरी किस्त की तैयारी की जा रही है। चर्चा है कि निर्देशक आनंद एल राय और उनके राइटिंग पार्टनर हिमांशु शर्मा ने ‘तनु वेड्स मनु 3’ की कहानी को अंतिम रूप दे दिया है। कहा जा रहा है कि ‘तनु वेड्स मनु 3’ में कंगना रनौत ट्रिपल भूमिका में नजर आ सकती हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो कंगना पहली बार तीन किरदार में नजर आयेंगी। ‘तनु वेड्स मनु 3’ की शूटिंग 2025 के मध्य में शुरू होने की संभावना है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal