मैनपुरी: ट्रक ने रौंदा तीन साइकिल सवारों को,हुई मौत…

मैनपुरी, 12 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बेबर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन साइकिल सवारों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में तीनों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार दिल्ली-कानपुर राजमार्गपर हुए इस हादसे में खांकेताल निवासी सिंघलाल शाक्य,खेमकरन और विनोद की मौत हो गयी है यह तीनों अपनी-अपनी साइकिल से राशन की दुकान से राशन लेने जा रहे थे।
इस भीषण हादसे के बाद ग्रामीणों एक घण्टे तक जी.टी रोड जाम रखा,बाद में पुलिस के आने के बाद यातायात खुलवाया गया। मैनपुरी में पिछले कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। ट्रक की तेज रफ्तार और ड्राइवर के शराब के नशे में होना इसका कारण बताया जा रहा है।
पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal