भोजपुर : पूजा पंडाल में अपराधियों ने की फायरिंग, चार घायल..
आरा, 14 अक्टूबर । बिहार में भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार की सुबह एक पूजा पंडाल में फायरिंग की ,जिससे चार लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मौलाबाग स्थित पूजा पंडाल में रविवार की अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की। इस घटना में गोली लगने से पूजा समिति के सदस्य सहित चार लोग घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से दो खोखा बरामद किया गया है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal