Sunday , November 23 2025

मध्यप्रदेश : तीन जिलों के एसपी बदले..

मध्यप्रदेश : तीन जिलों के एसपी बदले..

भोपाल, 14 अक्टूबर मध्यप्रदेश में तीन जिलाें में नए पुलिस अधीक्षकों (एसपी) की नियुक्ति की गई है।
राज्य शासन की ओर से कल देर शाम जारी किए गए आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और अब तक सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय के तौर पर नियुक्ति दी गई है।
वर्ष 2012 के पुलिस अधिकारी मनोहर सिंह मंडलोई को टीकमगढ़, दीपक कुमार शुक्ला को सीहोर और रोहित काशवानी को विदिशा जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। श्री मंडलोई अब तक दतिया विसबल में पदस्थ थे। वहीं श्री शुक्ला विदिशा एसपी और श्री काशवानी टीकमगढ़ एसपी के तौर पर पदस्थ थे।

सियासी मियार की रीपोर्ट