पटना मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान हादसे में दो मजदूरों की मौत, पांच घायल..

पटना, 30 अक्टूबर। बिहार में पटना मेट्रो ट्रेन के टनल निर्माण के दौरान मिट्टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल हो जाने से दो मजदूरों की कुचल कर मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए1
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की देर रात पटना विश्वविद्यालय के पास जमीन से 60 फुट नीचे मेट्रो ट्रेन के लिए टनल निर्माण का काम चल रहा था, इसी दौरान मिट्टी हटाने वाली मशीन (लोको) का ब्रेक फेल हो गया और मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। घायल मजदूरों में से एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय टनल के अंदर करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। मृतक दोनों मजदूर ओडिशा के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal