अमिताभ ने केबीसी के मंच पर अग्निपथ का यादगार डायलॉग सुनाया…

मुंबई, 30 अक्टूबर। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16 के मंच पर अपनी फिल्म अग्निपथ का यादगार डायलॉग सुनाया है।
इस बुधवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न में ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ पर, शो के मेज़बान अमिताभ बच्चन ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की टीम वरुण धवन, और निर्देशक जोड़ी राज और डीके का हॉट सीट पर स्वागत करेंगे.।वरुण अपनी प्रभावशाली ऊर्जा से मंच को उत्साह से भरते हुए,अमिताभ के क्लासिक गानों पर डांस करेंगे और दर्शकों से बातचीत करेंगे।
एपिसोड के शुरू होने पर, वरुण फिल्म ‘अग्निपथ’ से अमिताभ के प्रतिष्ठित पोज़ की नकल करते हैं जिससे हर कोई खुश हो जाता है। दूसरी ओर, सिटाडेल के निर्देशक, राज, अमिताभ से अनुरोध करते हैं कि वह उनके लिए अग्निपथ का विख्यात डायलॉग बोलकर, उनकी दीवाली विश को पूरा कर दें। अमिताभ सहजता से जवाब देते हैं और अपने प्रतिष्ठित किरदार विजय दीनानाथ चौहान के रूप में, फिल्म अग्निपथ के यादगार डायलॉग को बोलते हुए कहते हैं, “विजय दीनानाथ चौहान, पूरा नाम। आज शाम 6 बजे अपुन का अपॉइंटमेंट है मौत के साथ…”।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal