सैन्य कार्रवाई मन मुताबिक, अब सभी पक्ष बरतें संयम: थारूर..

नई दिल्ली, 08 मई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने कहा है कि भारतीय सैन्य बलों की करवाई उनके मन के मुताबिक हुई है और बदला ले लिया गया है। श्री थरुर ने कहा कि संघर्ष इसी न्यायपूर्ण जवाबी कार्रवाई तक सीमित रहे इसलिए अब सभी पक्षों को संघर्ष को नियंत्रित करने के लिए काम करना होगा।
श्री थरूर ने कहा, “हमारे सैन्य शक्ति की आतंकवादी ठिकानों पर सुनियोजित, गणनापूर्ण, सटीक हमलों का एक सेट। ठीक वैसी की कारवाई हुई जिसकी मैंने पिछले सप्ताह वकालत करते हुए कहा था कि जोरदार प्रहार करो, चतुराई से प्रहार करो। मैं सरकार की सराहना करता हूँ और अपने बहादुर सशस्त्र बलों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा हूँ।”
उन्होंने कहा, “हमने इस तरह से जवाबी कारवाई की है जिसके जवाब में कोई भी करवाई अब उचित नहीं होगी। हमने अपनी बात रखी है और आत्मरक्षा में काम किया है। अब सभी पक्षों को सोच समझकर कदम उठाने हैं। आगे कारवाई अनियंत्रित न हो इसे रोकने के लिए सभी पक्षों को समझदारी से काम लेना होगा।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal