‘सोशल मीडिया पर भारतीय लड़ाकू विमान के दुर्घटना होने की तस्वीरें पुरानी’…
नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने भारत के पांच फाइटर जेट को मार गिराया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर विमान के मलबे की कुछ तस्वीरें भी साझा की जा रही हैं। वहीं, पाकिस्तान के इस दावे पर अब भारत सरकार ने सफाई दी है। सरकार ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) में भारत के आपरेशन सिंदूर के परिप्रेक्ष्य मे सोशल मीडिया पर वायरल उस तस्वीर को पुराना बताया है जिसमें भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू विमान को ध्वस्त दिखाया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि यह तस्वीर सितंबर 2004 में बाड़मेर (राजस्थान) में भारतीय वायुसेनाके मिग-29 लड़ाकू विमान की दुर्घटना की है। सरकारी बयान में कहा गया है, “ऑपरेशन सिंदूर के परिप्रेक्ष्य में पाकिस्तान परस्त सोशल मीडिया एकाउन्ट के जरिए एक विमान दुर्घटना की तस्वीर को विभिन्न रूपों में पुन: फैलाया जा रहा है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal