पावर मेक प्रोजेक्ट्स को मिला 982 करोड़ रुपये का ठेका…

नई दिल्ली, 14 मई । पावर मेक प्रोजेक्ट्स को एकीकृत टाउनशिप के निर्माण के लिए तेलंगाना पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन से 971.98 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया यह ठेका निर्माणस्थल का कब्जा लेने की तारीख से 30 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।
कंपनी सूचना के अनुसार, कंपनी को तेलंगाना पावर जनरेशन कॉरपोरेशन से 971.98 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके तहत तेलंगाना के नलगोंडा जिले के दामरचेरला में यदाद्री थर्मल पावर स्टेशन में क्वार्टर, बहुमंजिला आवासीय क्वार्टर और इससे संबंधित ढांचागत कार्यों के साथ एक एकीकृत टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal