आर.एस. प्रसन्ना ने आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिलने पर खुशी जाहिर की…

मुंबई, 16 मई आर.एस. प्रसन्ना ने आमिर खान के साथ फिल्म सितारे जमीन पर में काम करने का मौका मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है। आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। यह फिल्म 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल है। ट्रेलर को हर तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में आमिर खान एक कोच के किरदार में नजर आएंगे। आर.एस. प्रसन्ना ने आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है।
आर.एस. प्रसन्ना ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से आमिर खान के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने आमिर को अपनी प्रेरणा बताते हुये उनके साथ काम करने का मौका मिलने पर दिल से आभार जताया और अपनी खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है ,आमिर सर, हर चीज़ के लिए दिल से शुक्रिया।सच और साहस है जिसके मन में, अंत में जीत उसी की रहे।जब पहली बार लगान में आपको बड़े पर्दे पर देखा, तारे ज़मीन पर देखते वक्त आंखें नम हो गईं, और दंगल में जब बेटी बूढ़े बाप को मात देती है, तब दिल को छू जाने वाला वो पल…और आज, आपके बगल में बैठने का मौका मिलना…आपके लिए इज्ज़त, प्यार और सम्मान हजार गुना बढ़ गया है।आप में एक अनोखी बात है – खुद पर यकीन रखना।लेकिन उससे भी बढ़कर, दूसरों पर भरोसा करना।आप लगातार लोगों पर विश्वास जताते हैं, उन्हें बढ़ने का मौका देते हैं।जब आप सफल होते हैं, तो सिनेमा की जीत होती है और फिल्ममेकर्स को उम्मीद और हिम्मत मिलती है।प्यार और इज्ज़त,आप सच में अनमोल हो, एकेसर!
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal